सरायकेला: पुलिस और नक्सलियों के बीच एक घंटे तक चली मुठभेड़, कोई हताहत नहीं - सरायकेला में मुठभेड़ खत्म
15:51 February 10
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने की फायरिंग, पुलिस ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
सरायकेला:कुचाई थाना क्षेत्र के रोलाहातु के जंगलों में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. इसके बाद नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग गए. मुठभेड़ में किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है. एसपी मो. अर्सी ने मुठभेड़ की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर मुठभेड़ हुई है.
यह भी पढ़ें:धनबाद के प्रेमचंद ने आपदा को अवसर में बदला, नौकरी छूटी तो फूलों की खेती से बदली तकदीर
पिछले दो दिनों से कुचाई थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान एंटी नक्सल अभियान चला रहे हैं. एसपी खुद रोलाहातु के जंगलों में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. बुधवार को दोपहर करीब एक बजे रोलाहातु के घने जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जबावी कार्रवाई की. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई. इस दौरान नक्सली घने जंगलों का फायदा उठा कर भाग गए. मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं. एसपी मो. अर्सी, एसडीपीओ राकेश रंजन, एएसपी अभियान रोलाहातु के जंगलों में कैंप किए हुए हैं.