झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः ठंड से हथिनी हुई बीमार, दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य में हाथियों का रहना हो रहा मुश्किल - दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण

चांडिल अनुमंडल में दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य में बढ़ते ठंड का असर हाथियों पर साफ देखा जा रहा है. ठंड की चपेट में आने से हथिनी चंपा बीमार हो गई है.

Elephant Sick from cold in seraikela
हथिनी बीमार

By

Published : Jan 7, 2020, 11:31 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल में दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य में बढ़ते ठंड का असर हाथियों पर साफ देखा जा रहा है, जहां रात में तकरीबन 2 डिग्री तापमान के बीच हाथी लगातार बीमार पड़ रहे हैं. बढ़ते ठंड के प्रकोप से हथिनी चंपा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही है.

देखिए पूरी खबर

इस बीच हथिनी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गई. इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने हथिनी की तबीयत बिगड़ने के बाद फौरन उसके बेहतर इलाज का इंतजाम किया. इलाज कर रहे पशु चिकित्सक ने बताया कि दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण्य पहाड़ी पर स्थित है. नतीजतन, यहां रात में 2 डिग्री तक तापमान हो जाता है और इस कड़ाके की ठंड की चपेट में हथिनी आ गई है, जिसके कारण तबीयत खराब हुई है.

ये भी पढ़ें:नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान, साल 2019 में मारे गए थे 26 नक्सली
दलमा वन्य प्राणी हाथी अभ्यारण्य में झुंड से बिछड़ कर पहुंचे हाथियों को रखा जाता है, जहां वन विभाग के सहयोग से हाथियों की देखरेख की जाती है. तकरीबन एक महीने पहले तबीयत बिगड़ने से हथिनी लक्ष्मी की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details