झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक को मारकर शव को सूढ़ में लपेटकर घूमने लगा हाथी - Kharsawa forest area

खरसावां के परगनाथडीह टोला में सोमवार रात एक जंगली हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मार डाला. इसके बाद हाथी युवक के शव को सूढ़ में लपेटकर घूमने लगा. ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह शव को छुड़ाया.

elephant killed young man in Seraikela Kharsawan
खरसावां में युवक को मारकर शव को सूढ़ में लपेटकर घूमने लगा हाथी

By

Published : Aug 17, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 1:29 PM IST

खरसावां:वन क्षेत्र के बिटापुर पंचायत के परगनाथडीह टोला में सोमवार रात जंगली हाथी ने एक युवक की पटक-पटककर जान ले ली. इसके बाद हाथी शव सूढ़ में लपेटकर गांव में घूमने लगा. ग्रामीणों ने उसे इस हालत में देखा तो शोर मचाया तो हाथी ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें-जंगली हाथी ने एक युवक पटक पटक कर मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल

परगनाथडीह टोला (paraganath Tola) के दासो कराई का 28 वर्षीय बेटा बलराम कराई सोमवार रात करीब 9 बजे अपने घर लौट रहा था. इस दौरान एक जंगली हाथी आ गया. जंगली हाथी ने पहले तो पटक कर बलराम कराई की जान ले ली. फिर उसके शव को अपने सूढ़ में लपेट कर गांव का चक्कर लगाने लगा. ग्रामीणों ने वाकया देखा तो शोर मचाया. इस पर हाथी ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया.

खरसावां में युवक को मारकर शव को सूढ़ में लपेटकर घूमने लगा हाथी
खरसावां वन क्षेत्र के हाथियों की दहशत

घटना की जानकारी मिलने पर देर रात वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. इधर घटना को लेकर गांव नें दहशत का माहौल है. इसको लेकर मंगलवार सुबह भी घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. जानकारी पर वन विभाग की टीम भी परगनाथडीह (paraganath village)पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भिजवाया.

वन विभाग की टीम ने दिया मुआवजा

वन विभाग की ओर से मृतक के आश्रित को तत्काल मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपये दिए गए हैं. बाद में सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 3.5 लाख रुपये और दिए जाएंगे. बता दें कि खरसावां वन क्षेत्र (Kharsawa forest area )में करीब एक दर्जन जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों को खदेड़ने की मांग की है. साथ ही हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details