सरायकेला: जिले के नीमडीह प्रखंड के चिंगडीह पाथरडीह गांव में एक हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण इसकी मौत हो गई है.
सरायकेलाः हाथी के बच्चे का शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - सरायकेला में हाथी के बच्चे की मौत
सरायकेला में एक हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ठंड के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप सिंह हुए सम्मानित, कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका
झुंड से बिछड़े हाथी के बच्चे की मौत
रविवार रात हाथियों का झुंड चिंगडीह पाथरडीह गांव में आ गया था. आशंका जताई जा रही है कि हाथी का बच्चा झुंड से बिछड़ कर खेतों की तरफ आ गया. सोमवार को हाथियों का झुंड वापस घने जंगल की ओर निकल गया, जबकि झुंड से बिछड़े बच्चे की मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण हाथी के बच्चे का शव देखने के लिए उमड़ पड़े. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.