सरायकेला में बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 18 उपभोक्ताओं पर लगाया 7.53 लाख जुर्माना - सरायकेला में बिजली विभाग
सरायकेला जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को बिजली विभाग ने औचक छापेमारी अभियान चलाकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से 18 उपभोक्ताओं पर 7.53 लाख रुपये जुर्माना लगाया.
सरायकेला : जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को बिजली विभाग ने औचक छापेमारी अभियान चलाकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से 18 उपभोक्ताओं पर 7.53 लाख रुपये जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें-रांची: डॉ वासुदेव दास बने सीआईपी के नए निदेशक, पदभार संभाला
कार्यपालक अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत आरआईटी और आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 16 घरेलू उपभोक्ताओं और दो कमर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. ये मीटर बायपास कर बिजली जला रहे थे. इन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान जारी है . इन्होंने बताया कि बिजली बिल बकाया रखने वालों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.
औचक अभियान से हड़कंप
बिजली विभाग द्वारा सोमवार को चलाए गए औचक छापेमारी अभियान से लोगों में हड़कंप मचा रहा. कई लोग आवासीय क्षेत्र के अपने घरों में ताले लगाकर निकल लिए. हालांकि इन लोगों के यहां का कनेक्शन काट दिया गया.