सरायकेला: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पूरे कोल्हान क्षेत्र में वर्ष 2021 में क्वॉलिटी बिजली प्रदान किए जाने पर लगातार कार्यरत है. बता दें कि बिजली विभाग इस साल गर्मी में कई आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने पर कार्य कर रहा है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को मिल सके. कुल 5 नए ग्रिड और 49 सब स्टेशन से बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी. विद्युत विभाग सरायकेला और औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में पांच नए पावर ग्रिड समेत 49 पावर सबस्टेशन से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की योजना पर कार्य कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 602 लोगों पर केस दर्ज
इन क्षेत्रों में वर्तमान में 39 पावर सबस्टेशन मौजूद हैं, जहां से लाखों विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी 49 सब स्टेशन रनिंग कंडीशन में आ जाएंगे. जिससे विद्युत वितरण व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी.