सरायकेला: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पूरे कोल्हान क्षेत्र में साल 2021 में क्वालिटी बिजली प्रदान किए जाने पर लगातार कार्यरत है. बिजली विभाग इस वर्ष गर्मी से पूर्व कई आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने पर कार्य कर रहा है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति विद्युत उपभोक्ताओं को मिल सके.
5 नए ग्रिड और 49 सब स्टेशन से होगी बेहतर विद्युत आपूर्ति
विद्युत विभाग सरायकेला और औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में 5 नए पॉवर ग्रिड समेत 49 पॉवर सबस्टेशन से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की योजना पर कार्य कर रहा है. फिलहाल इन क्षेत्र में 39 पावर सबस्टेशन मौजूद हैं. जहां से लाखों विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार ने बताया है कि अप्रैल से सभी 49 सब स्टेशन रनिंग कंडीशन में आ जाएंगे, जिससे विद्युत वितरण व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड इस साल गर्मी में बेहतर विद्युत आपूर्ति करेगी. कई योजनाओं को इस साल अप्रैल तक पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-केंद्र की साजिश से राज्य का विकास अवरुद्ध, फुल प्रूफ बनाई गई जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया: रामेश्वर उरांव
क्वालिटी बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में जुटा बिजली विभाग, कई योजनाओं का सीधा मिलेगा विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ - सरायकेला में बिजली विभाग
विद्युत विभाग सरायकेला और औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में 5 नए पॉवर ग्रिड समेत 49 पॉवर सबस्टेशन से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की योजना पर कार्य कर रही है. फिलहाल इन क्षेत्र में 39 पावर सबस्टेशन मौजूद हैं. जहां से लाखों विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन का हो रहा निर्माण
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बेहतर विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी स्थापित कर सब स्टेशन निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत आधुनिक गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन, जीआईएस का भी निर्माण कराया जा रहा है. इस सब स्टेशन की खासियत यह है कि यह छोटे से कमरे में भी स्थापित किया जा सकता है. फिलहाल सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों में ऑयल का प्रयोग किया जाता है, जबकि आधुनिक जीआईएस सब स्टेशन में गैस का प्रयोग किया जाएगा और यह सब स्टेशन रिहायशी इलाकों में भी सुरक्षित तरीके से स्थापित किए जा सकते हैं.