झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोलगप्पे वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, अब पानीपुरी खाने वालों की तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग - सरायकेला में बिजली विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

सरायकेला में बिजली विभाग के एक कर्मचारी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. वहीं, गुरुवार को भी निगम क्षेत्र में ठेले पर गोलगप्पा बेचने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गोल गप्पे खाने वाले लोगों की जांच में जुटी है. उसके बाद उनका सैंपल कलेक्ट किया जाएगा.

Golgappa seller found Corona positive in Seraikela
सरायकेला में गोलगप्पा बेचने वाला मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 17, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:50 PM IST

सरायकेला: जिले के शहरी क्षेत्र और नगर निगम के इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. सरायकेला जिले में जहां कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 110 पहुंच गई है. वहीं, जिला प्रशासन भी लगातार बढ़ रहे संक्रमण मामले को लेकर सतर्क है. जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भी रोजाना संक्रमित मरीजों के पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को निगम क्षेत्र में ठेले पर गोलगप्पा बेचने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गोल गप्पे खाने वाले लोगों के सर्विलांस में जुटी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित गोलगप्पा बेचने वाले के ठेले से गोलगप्पे खाने वाले लोगों की पहचान किए जाने के बाद उनका सैंपल कलेक्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नगर विकास विभाग में पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी संक्रमित

वहीं, गुरुवार देर शाम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत रोड नंबर 9 में रहने वाले बिजली विभाग के एक कर्मचारी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान सैंपल कलेक्ट कर जांच के बाद बिजली विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद पूरे मोहल्लेवासियों में भय का माहौल देखा जा रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोड नंबर 9 को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए रोड को सील कर दिया. इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड के अंचलाधिकारी धनंजय कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. शहरी क्षेत्र में लगातार संक्रमित मामले बढ़ने के बाद भी कुछ लोगों में इस का भय नहीं देखा जा रहा है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख सड़कों और बाजारों में शाम के वक्त लोगों की भीड़ लगी रहती है और सामाजिक दूरी के अनुपालन की लोगों द्वारा अनदेखी की जा रही है.

14 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था

बता दें कि मंगलवार देर रात तक एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. कोरोना संक्रमित युवक गम्हरिया प्रखंड का रहने वाला है, जिसकी उम्र 34 वर्ष है. संक्रमित मरीज के स्वाब सैंपल 11 जुलाई को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया था, जहां से मंगलवार देर रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि 10 जुलाई को जिले में 4 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. चार संक्रमित मरीजों में एक सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में, एक कपाली में और दो संक्रमित गम्हरिया के हैं. वे सभी पहले से बीमार थे और उपचार के लिए टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती थे. उनके स्वाब की जांच करने पर चारों मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, 9 जुलाई को भी जिले में 7 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 110 हो गई है. जिले में 68 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, 42 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details