सरायकेला:सरायकेला की एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हुई है. जिले में पांच महीने बाद कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. जमशेदपुर टीएमएच में बुजुर्ग महिला की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें:आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
परिवार के बाकी लोगों का हो रहा कोरोना टेस्ट
सरायकेला की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती थी. इलाज के दौरान महिला का कोविड टेस्ट कराया गया. महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को टीएमएच में ही महिला की मौत हो गई. सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण के निर्देश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया. महिला के परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. डॉ. संगीता ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देशानुसार मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और घर के बाकी सदस्यों की जांच की जा रही है.