सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के अड्डे से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.
सरायकेलाः नशे के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ गिरफ्तार - सरायकेला में ब्राउन शुगर के साथ आठ गिरफ्तार
आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के अड्डे से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में लंबे समय से ब्राउन शुगर के अवैध धंधे बाज सक्रिय है, जो लगातार क्षेत्र में अवैध कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी ऑनलाइन स्टडी, चिड़चिड़ा रहा बचपन
नहीं थम रहा ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार
सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में लंबे समय से ब्राउन शुगर के अवैध धंधेबाज सक्रिय हैं. जो लगातार क्षेत्र में अवैध कारोबार कर रहे हैं. पुलिस बीच-बीच में दबिश देकर छोटे पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करती है, लेकिन इस धंधे की बड़ी मछली और मास्टरमाइंड को पुलिस पकड़ने में विफल है. ऐसे में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहा है.