झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: एनजीटी रोक के बाद बालू खनन पर झारखंड पुलिस ने लिया संज्ञान - सरायकेला में ईटीवी भारत की खबर का असर

सरायकेला खरसावां जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के रोक के बावजूद जिले में हो रहे अवैध बालू उठाव और खनन पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद झारखंड पुलिस ने सरायकेला डीसी और एसपी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

etv bharat news impact in seraikela
झारखंड पुलिस

By

Published : Jul 9, 2020, 10:26 AM IST

सरायकेला: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है, ईटीवी भारत ने सरायकेला खरसावां जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के रोक के बावजूद जिले में हो रहे अवैध बालू उठाव और खनन से संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद झारखंड पुलिस द्वारा इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जिले के एसपी और डीसी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

साभार ट्विटर
गौरतलब है कि राज्य समेत सरायकेला जिले में बालू का उठाव 10 जून से बंद है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का जिला खनन ने फरमान पर अमल करते हुए 10 जून से बालू उठाव बंद करा दिया है. जिला खनन विभाग ने जिले के तीन बालू घाट संचालकों को पत्र के माध्यम से बालू उत्खनन 15 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया, लेकिन एनजीटी के आदेश के बाद भी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरायकेला-खरसावां जिले के दर्जनों बालू घाटों पर एनजीटी रोक के बावजूद बालू का उठाव किया जाता है.

ये भी पढ़ें:एनजीटी का आदेश बालू माफिया के लिए वरदान! धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार

इधर, इन घाटों से सालों भर चोरी छिपे बालू का उठाव और जमाव किया जाता है. इस मुद्दे पर जब जिला खनन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया था. बालू के इस खेल पर जिला खनन विभाग का मौन रहना कई सवालों को खड़ा करता है. जिला खनन विभाग एनजीटी आदेश के सख्ती से पालन का दावा तो करती है, लेकिन समय-समय पर विभाग का यह दावा खोखला साबित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details