सरायकेला: जिले में 'यास' तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. बीती रात से ही जारी रिमझिम बारिश आज सुबह होने के साथ ही तेज हो गई. इसके साथ ही हवाओं की गति भी तेज हो गई है. उधर ओडिशा के बैंकवेल बांध से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी में उफान आ गया है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-यास तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
हालांकि अभी भी नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. यास चक्रवाती तूफान का केंद्र सरायकेला में होने के कारण जिले में इसका विशेष प्रभाव दिख रहा है. पूरी स्थिति में प्रशासन ने भी राहत और बचाव को लेकर सारे इंतजाम कर लिए हैं. इसके साथ ही लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंड और थाना स्तर पर गरीब लोगों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था के लिए कई स्कूलों को आश्रय केंद्र के रूप में बनाया गया है. जहां प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की गई है और लोगों से संकट की स्थिति होने पर यहां आश्रय लेने की अपील की जा रही है.
किया जा रहा जागरूक
प्रशासन की ओर से चक्रवाती तूफान से जुड़ी वर्तमान और आगामी स्थितियों के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. हर आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में दो स्थानों सरायकेला और गम्हरिया में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें विभिन्न क्षेत्रों में चौकसी कर रहीं हैं.