झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में डिजी साथ ऐप से दी जा रही शिक्षा, अब तक 39,315 छात्र ऑनलाइन जुड़े - सरायकेला में डिजी साथ कार्यक्रम

सरायकेला के 9 प्रखंड में ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य की शुरुआत सरकारी स्कूलों में हो चुकी है. सरकार ने व्हाट्सएप ग्रुप और डिजी के साथ ऐप के जरिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.

digi sath program started in seraikela
छात्र-छात्राएं

By

Published : May 25, 2021, 1:59 PM IST

Updated : May 25, 2021, 2:05 PM IST

सरायकेला: कोरोना काल और लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा छात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप और डिजी साथ ऐप के जरिए डिजिटल शैक्षणिक कार्यक्रम उपलब्ध कराएं हैं. जिससे शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने का बीड़ा उठाया और इसके तहत अब तक 39,315 छात्र -छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जा चुका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गांवों में ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे जिंदगी, प्राथमिक उपचार से बचा रहे जान


सरायकेला खरसावां जिले के सभी 9 प्रखंड में ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य की शुरुआत सरकारी स्कूलों में हो चुकी है. व्हाट्सएप ग्रुप और डिजी साथ ऐप के जरिए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिन्हें घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है. हालांकि अब तक 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध नहीं है.

वही सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 1,17,670 विद्यार्थी हैं. हालांकि इनमें से केवल 3,93,151 छात्र छात्रों ने ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इधर शिक्षकों की ओर से स्कूली बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप और डीजी स्कूल ऐप से जोड़ने का कार्य जारी है. इस मुहिम में अब तक केवल 30.34% स्कूली बच्चे ही जुड़ पाए हैं.

ऑनलाइन एप से जुड़े छात्रों का आंकड़ा

प्रखंड कुल छात्र रजिस्ट्रेशन
चांडिल 16,486 6,534
गम्हरिया 20, 502 5,830
ईचागढ 11,524 7,391
खरसांवा 13,425 2,615
कुचाई 9,592 1,151
कुकडू 6,779 4,897
नीमडीह 10,642 4,524
राजनगर 16, 919 4,405
सरायकेला
11,801 1968



नेटवर्क की समस्या से नहीं जुड़ पा रहे छात्र
सरायकेला जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जो पहाड़ी इलाकों से घिरे हैं वहां नेटवर्क की स्थिति काफी दयनीय है. नतीजतन इन ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र ऑनलाइन डिजिटल पढ़ाई से नहीं जुड़ पा रहे, जबकि अधिकांश क्षेत्र में नेटवर्क न रहने के कारण ऑनलाइन क्लास भी नहीं चल पाती.

Last Updated : May 25, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details