सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गोत्सव की धूम है. षष्ठी के अवसर पर लगभग सभी पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. शुक्रवार देर शाम झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र के कई पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
Navratri 2023: आदित्यपुर नगर निगम में दुर्गा पूजा की धूम, मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य की खुशहाली के लिए मांगा मां से आशीर्वाद - Durga Puja in Seraikela
सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास है. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने सालडीह बस्ती स्थित अपंजन क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. यहां पूजा अर्चना कर मां से प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की. Durga Puja in Adityapur Municipal Corporation.
Published : Oct 21, 2023, 8:24 AM IST
|Updated : Oct 21, 2023, 9:02 AM IST
मंत्री चंपई सोरेन ने क्या कहा:आदित्यपुर के सालडीह बस्ती स्थित अपंजन क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन किया. साथ ही मां दुर्गा की पूजा आराधना की. इस दौरान मंत्री ने कहां कि मां दुर्गा ने विभिन्न रूप धारण कर आसुरी शक्तियों का नाश किया. हर साल हम दुर्गोत्सव कर शक्ति की अनुभूति प्राप्त करते हैं. मंत्री ने कहा कि मां दुर्गा की असीम कृपा राज्य से बनी रही. इस मौके पर मंत्री के साथ अपंजन पूजा कमेटी के अध्यक्ष शांतनु घोष, संरक्षक प्रफुल्ला चंद्र गोराई, अमित, मनोज कुमार, राजा मछुआ, पीतोवास प्रधान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
जिला जज ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन:शुक्रवार को शहर के लगभग पूजा पंडाल में मां के पट खुल गए है. आदित्यपुर दो रोड नंबर 32 स्थित भगवती संघ दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में सरायकेला जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार शिरकत करने पहुंचे. जहां इन्होंने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर इन्होंने जिले वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
जिला जज विजय कुमार ने कहा कि भक्ति भाव के साथ लोग दुर्गोत्सव में शामिल हो रहे हैं. इस उपलक्ष्य पर उनके साथ सेवानिवृत्ति डीडीसी लालमोहन महतो, सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और पूजा कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश, वृद्ध शांतिनिकेतन संस्थापक सदस्य आरएस सिंह, महिला नेत्री शारदा देवी, जिला 20 सूत्री सदस्य सुरेश धारी समेत पूजा कमेटी के सदस्य और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.