सरायकेला: जिला पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार महिला तस्कर जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती की रहने वाली नगमा खातून है.
सरायकेला पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर से साथ महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार - सरायकेल ड्रग तस्कर खबर
सरायकेला जिले में ड्रग तस्करी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2.70 लाख रुपये के मूल्य का ब्राउन शुगर पुलिस ने महिला के पास से बरामद किया है.
![सरायकेला पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर से साथ महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार drug traffickers woman arrested in seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9864289-372-9864289-1607856658206.jpg)
महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, दो दिवसीय कार्यशाला में 10 विषयों पर होगी चर्चा
ड्रग पेडलर डॉली परवीन के जेल जाने के बाद सक्रिय हुई थी महिला
गिरफ्तार तस्कर नगमा खातून उर्फ लाली कुछ दिनों पूर्व ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में सक्रिय हुई है. बताया जाता है कि कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन के गिरफ्तार होकर जेल जाने के बाद आरोपी महिला ने ब्राउन शुगर कारोबार में अपना नेटवर्क स्थापित किया था.