झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दवा की कालाबाजारी पर नकेल, ड्रग इंस्पेक्टर के औचक दौरा से कारोबारियों में हड़कंप - Drug Inspector Kunj Bihari Chaudhary

सरायकेला में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी ना हो, इसको लेकर शनिवार को जमशेदपुर और सरायकेला ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने दवा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया.

drug-inspectors-team-conducted-surprise-inspection-in-seraikela
कालाबाजारी रोकने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 24, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 4:58 PM IST

सरायकेला: वैश्विक महामारी में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. झारखंड में दवा की कालाबाजारी ना हो, इसको लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि दवाइयों की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर शनिवार को जमशेदपुर और सरायकेला ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दोनों जिलों में दवा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया, जिससे दवा दुकानदारों में हड़कंप है.

क्या कहते हैं ड्रग इंस्पेक्टर
यह भी पढ़ेंःसरायकेला में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची हो रही तैयार, मरीजों की बचेगी जान

ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम अचानक दवा दुकानों पर पहुंची, जहां दवा खरीद रहे ग्राहकों से दवा की कीमत और एमआरपी की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को कहीं से एमआरपी से अधिक पैसे लेने की जानकारी नहीं मिली.

दवा कारोबारियों में हड़कंप

ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी चौधरी ने बताया कि दर्जनों दवा दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें पाया गया कि तय कीमत पर ही दवा बेची जा रही है. अगर किसी दवा दुकानदार की ओर से तय मूल्य से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलती है, तो उन दवा दुकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ड्रग कंट्रोलर की छापेमारी के बाद जमशेदपुर और सरायकेला के दवा कारोबारियों में हड़कंप है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details