झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः डीआरएम ने लूप लाइन निर्माण योजना का किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर ठेकेदारों को लगाई फटकार - सरायकेला डीआरएम विजय कुमार साहू

सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू नए फोर्थ रेल लाइन और लूप लाइन निर्माण कार्य का जायजा लेने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने सही तरीके से काम नहीं कर रहे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिए

drm-inspected-loop-line-construction-in-saraikela
डीआरएम ने लूप लाइन निर्माण योजना का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 13, 2020, 1:49 PM IST

सरायकेला: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू नए फोर्थ रेल लाइन और लूप लाइन निर्माण कार्य का जायजा लेने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम का काफिला सरायकेला के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां उन्होंने फोर्थ और लूप लाइन निर्माण योजना में लेट लतीफी को लेकर काम कर रहे निजी एजेंसी समेत रेलकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई.

पूरी वीडियो देखें


कैरिज एंड वैगन शेड का भी किया निरीक्षण
डीआरएम ने आरआरआई केबिन निर्माण कार्य में विलंब होने पर निर्माण कर रहे निजी एजेंसी रूपलाल कंस्ट्रक्शन को मौके पर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने एजेंसी को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर सख्त निर्देश दिए. एजेंसी को मजदूरों की संख्या बढ़ाने, कैंप ऑफिस का निर्माण करने, कर्मचारी और मजदूरों के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. केबिन निर्माण के आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकारा. उन्होंने कैरिज एंड वैगन शेड का भी निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- ट्राइबल ब्यूटी काम्पटिशन में आदिवासी युवतियों का जलवा, 39 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

कर्मियों पर रेल प्रशासन की पैनी नज़र
कैरिज एंड वैगन निरीक्षण के दौरान डीआरएम विजय कुमार साहू ने दो टूक शब्द में रेल अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि रेल प्रशासन काम में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर पैनी नजर बनाए है. उन्होंने बताया कि काम नहीं करने वाले कर्मियों के वेतन की कटौती की जाएगी. बची हुई राशि को ट्रेनिंग संबंधित कार्य में खर्च किए जाएंगे, जिसे लेकर डीआरएम कार्यालय से पत्र निर्गत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details