सरायकेला: सोमवार को भाजपा सांसद(BJP MP) संजय सेठ ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और चांडिल डैम(Chandil Dam) से प्रभावित दर्जनों गांवों का निरीक्षण किया. विस्थापित गांवों के निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि जिस उद्देश्य से चांडिल डैम का निर्माण किया गया था, वह आज तक अधूरा है. यह डैम क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान नहीं, बल्कि अभिशाप साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःबाढ़ का खतरा: सरायकेला में लगातार बारिश से डूबा पुराना पुल, तटीय और निचले क्षेत्रों में अलर्ट
सांसद ने कहा कि डैम की वजह से हजारों लोग विस्थापित हो गए, जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि डैम के कारण कई गांवों में चार से पांच फुट पानी घुस गया है. इन गांवों में लोग नाव से आने-जाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि विस्थापित गांव के लोगों को अब तक विकास पुस्तिका नहीं मिली है.