झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन से होगी घरेलू गैस की आपूर्ति, लाखों घरों को मिलेगी सुविधा - सरायकेला समाचार

सरायकेला में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति किए जाने के योजना को जल्द ही नगर निगम अमलीजामा पहनाएगा. इसे लेकर गेल गैस इंडिया लिमिटेड ने एक प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑटोक्लस्टर सभागार में किया जिसमें नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों को प्रस्तावित योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई.

Gas pipeline project in Seraikela
आदित्यपुर नगर निगम

By

Published : Jan 12, 2021, 2:31 PM IST

सरायकेला: शहरी क्षेत्र में घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति किए जाने के योजना को जल्द ही नगर निगम क्षेत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहले से चल रही महत्वाकांक्षी सीवरेज और जलापूर्ति परियोजना के बाद अब गैस पाइपलाइन परियोजना को भी धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जा रही है. इसे लेकर गेल गैस इंडिया लिमिटेड ने एक प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑटोक्लस्टर सभागार में किया, जिसमें नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों को प्रस्तावित योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई.

देखें पूरी खबर

शहरी क्षेत्र के सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराए जाने को लेकर गेल इंडिया लिमिटेड पूरे निगम क्षेत्र में पाइप लाइन का जाल बिछाएगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में गैस सब स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा, जहां से 24 घंटे घरों में घरेलू गैस की आपूर्ति हो सकेगी. इस परियोजना के पूरा होते ही घरेलू गैस ढुलाई का खर्च बचेगा. वहीं, लोगों को एलपीजी सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिलेगी. फिलहाल कंपनी ने संपूर्ण निगम क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने और सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा से भटक कर हटिया पहुंचा ITBP का जवान, आरपीएफ ने रांची आईटीबीपी को सौंपा

इधर, कंपनी की ओर से योजना से संबंधित बारीकियों को आयोजित प्रेजेंटेशन कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारियों को बताया गया. वहीं, नगर निगम की ओर से बोर्ड बैठक के बाद ही परियोजना को स्वीकृति प्रदान किए जाने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.

चार स्थानों पर बनेगा गैस सब स्टेशन

गेल इंडिया की पाइप लाइन घरेलू गैस आपूर्ति योजना के तहत शहरी क्षेत्र के अलग-अलग कुल चार स्थानों पर गैस सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा एक मुख्य सब स्टेशन भी बनाया जाएगा, जहां से अन्य सब स्टेशन को गैस आपूर्ति की जाएगी और वहां से घरों तक गैस पहुंचाई जाएगी. फिलहाल कंपनी की ओर से चार प्रमुख स्थानों पर सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details