सरायकेलाः आदित्यपुर के नर्सिंग होम 111 सेव लाइफ के संचालक डॉ. ओपी आनंद ने पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और आपत्तिजनक बयान दिया था. स्वास्थ्य मंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी डॉ. ओपी आनंद ने सोमवार को अपने बयान पर अफसोस जताते हुए कहा यह मेरी गलती है, इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं.
डॉ. ओपी आनंद ने मांगी माफी यह भी पढ़ेंःकोरोना के चलते छोड़ दिया...नहीं तो जांच टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता, जानिए किसने ऐसा कहा
डॉ. आनंद ने कहा है कि उनके खिलाफ जांच की गई, जबकि हम जनता की सेवा कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बार-बार जांच को लेकर अपने दफ्तर बुला रहे थे और काफी परेशान कर रहे थे. इससे गुस्से में अपना आपा खो दिया और वो बयान दे दिया था. उन्होंने कहा कि उनको अपने बयान पर अफसोस है और दुख भी है.
परेशान होकर किया अभद्र भाषा का प्रयोग
उन्होंने कहा कि संवेदनशील डॉक्टर होने के नाते कोरोना संक्रमित मरीजों को गंभीरता से इलाज कर रहा हूं. इसी दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जांच के नाम पर परेशान करने लगे और गलत बयान दे दिया, जो मेरे हित में नहीं था. बयान देने के तत्काल बाद एहसास हो गया था और मीडियाकर्मियों से बयान नहीं चलाने का आग्रह भी किया था. लेकिन मेरे बयान को दिखा दिया गया. माफी मांगने के बाद अब देखना होगा कि डॉक्टर के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जा रही है, उसका क्या होगा.