झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में जिला टास्क फोर्स की बैठक, उपायुक्त ने पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश - Deputy Commissioner Arwa Rajkamal

सरायकेला में कोविड-19 वैक्सीनेशन का सफलतापूर्वक संचालन को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बेठक हुई. बैठक में डीसी ने जिन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया है, उस प्रखंड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण की प्रगति सुनिश्चित करें.

district-task-force-meeting-in-seraikela
जिला टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Feb 8, 2021, 10:48 PM IST

सरायकेला: जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने प्रखंडवार वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.



बैठक में डीसी ने जिन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया है, उस प्रखंड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि प्राथमिकता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण की प्रगति सुनिश्चित करें. बैठक में डीसी ने सभी को टीम वर्क के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य करने और पूरे राज्य में वेक्सीनेशन कार्य में अव्वल आने की बात कही. डीसी ने जिन प्रखंड में टीकाकरण कार्य धीमा है वहां के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं:रांची: कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग की हुई समीक्षा, डीसी ने जारी किए कई निर्देश


जिले में अब तक 4687 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्करों को दिया गया टीका
बैठक में बताया गया जिला में अब तक 4687 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सभी सेशन साइट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें और प्रगति सुनिश्चित करें, प्रतिदिन टीकाकरण के लिए जो लक्ष्य तय किया जाता है, उसका शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें. बैठक में डीसी ने सभी सीएचसी प्रभारी को संबंधित प्रखंड के बीडीओ और थाना प्रभारी संग टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि टीकाकरण कार्य बेहतर हो सके. बैठक में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेविका और सहायिका की उपस्थिति करना सुनिशित करें. डीसी ने पंचायती राज पदाधिकारी को टीकाकरण कार्य मे पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेने और टीकाकरण के लिए जागरूक करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details