सरायकेलाः समहरणालय सभागार को उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्यबल की बैठक आयोजित कि गई. बैठक में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने सर्व प्रथम धान अधिप्राप्ति योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लैम्प्सवार किए गए धान खरीदारी की जानकारी ली.
सरायकेलाः जिला आपूर्ति कार्यबल की बैठक, आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा - सरायकेला न्यूज
समहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्यबल की बैठक आयोजित कि गई. बैठक में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई.
बंद पड़े विद्यालय और सरकारी भवन को गोदाम में किया जाएगा परिवर्तित
उपायुक्त ने धान उठाव और सभी रजिस्टर्ड किसानो से धान खरीद के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त की ओर से बताया गया कि जिले में धान अधिप्राप्ति से सम्बंधित चर्चा की गई. उन्होंने बताया जिले को धान खरीद हेतु 75 हजार क्यूविंटल का लक्ष्य दिया गया था. जिसके विरुद्ध अब तक 50 हजार क्यूविंटल धान खरीदारी कर लिया गई है. उन्होंने कहा विशेषकर ईचागढ़ और नीमडीह प्रखंड के गोदाम में जगह कम होने के कारण धान की खरीदारी हुई है. जिसको संज्ञान मे लेते हुए आसपास के बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय और सरकारी भवन को गोदाम मे परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है.
दो दिन चावल दिवस के रूप में मनाया जायेगा
बैठक में अधिक से अधिक धान क्रय करने हेतु चर्चा की गई. उपायुक्त ने बताया कि राज्य से जिले को 48 हजार राशन कार्ड के लक्ष्य मिले थे जिसके विरुद्ध 63 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें अब तक 31 हजार लोगों को राशन कार्ड दिया जा चुका है शेष बचे लाभुकों को भी जल्द से जल्द राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड और पंचायत स्तर पर राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों में विधवा, असहाय और दिव्यांगजन को प्राथमिकता में लेते हुए राशन कार्ड से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने सभी डीलरों को राशन कार्ड धारियों को समय पर राशन वितरण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगले माह से जिले में 10 दिन के अंतराल पर दो दिन चावल दिवस के रूप में मनाया जायेगा. चावल दिवस के दिन जिला और प्रखंड से पदाधिकारी सुप्रविजर डेपुटेशन कर उनकी उपस्थिति में राशन वितरण करेंगे. उपायुक्त ने सभी जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि चावल दिवस के दिन उपस्थित हो.