सरायकेला: जिला पुलिस की ओर से एंटी नक्सल अभियान के तहत चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवैध अफीम खेती को नष्ट किया गया है. जिले के अति नक्सल प्रभावित कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सियाडीह और पोड़ाडीह जंगल से सटे क्षेत्र में 30 एकड़ में फैले अवैध अफीम खेती को जिला पुलिस ने नष्ट किया है.
सरायकेलाः जिला पुलिस ने एक बार फिर अवैध अफीम खेती को किया नष्ट, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सरायकेला में एक बार जिला पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अवैध अफीम खेती को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला में 10 एकड़ अफीम की खेती नष्ट, एसपी ने दी सख्त चेतावनी
एंटी नक्सल अभियान के तहत एएसपी अभियान और सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत जोजोहातो जंगल के किनारे नदी से सटे तकरीबन 6 किलोमीटर क्षेत्र के 30 एकड़ में फैले अफीम खेती को नष्ट किया गया. वहीं, जिला पुलिस की ओर से अवैध अफीम खेती के कारोबारियों और जमीन मालिक के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. इस अभियान के बाद पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक सप्ताह के अंदर जिला पुलिस की ओर से अवैध अफीम खेती के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.