झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त, बिना मास्क लगाए लोगों से वसूला गया जुर्माना

झारखंड में कोरोना पीक पर है. सरायकेला में भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इसपर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर एसपी मो. अर्शी खुद आदित्यपुर और गम्हरिया के सड़कों पर उतरे और लोगों से मास्क लगाने की अपील की.

By

Published : Apr 15, 2021, 9:09 PM IST

District administration strict about Corona in seraikela
जिला प्रशासन सख्त

सरायकेला: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. गुरुवार को एसपी मो. अर्शी खुद आदित्यपुर और गम्हरिया के सड़कों पर उतरे. उन्होंने सड़क के किनारे लगे दुकानों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बिन मास्क लगाए कोई भी लोग नहीं दिखा, लेकिन एक ठेला पर एक बच्चा बिना मास्क का ही बैठा हुआ था और अपनी दुकान चला रहा था, जिसके बाद एसपी वहां पर पहुंचे और 500 रुपये का जुर्माना लगाया.

देखें वीडियो


इसे भी पढ़ें:सरायकेला: देर रात तक खुली दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई


दुकानदारों को दी चेतावनी
एसपी ने सड़कों पर निकले लोगों और दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने लोगों से मास्क लगाकर ही घरों से निकलने की अपील की, साथ ही रात 8 बजते ही दुकान बंद करने की चेतावनी दी. अभियान में एसडीपीओ राकेश रंजन के अलावा आदित्यपुर और गम्हरिया के थानेदार भी शामिल थे. उन्होंने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details