सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी एक मई से जनगणना का कार्य आरंभ होगा. पहले चरण में एक मई से 14 जून तक मकान का सूचीकरण किया जाएगा. जिसको लेकर सांख्यिकी विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी जनगणना
झारखंड में 1 मई से जनगणना कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. पहले चरण में 1 मई से 14 जून तक केवल मकानों का सूचीकरण किया जाएगा. जिसके बाद अगले चरण में जनगणना कार्य किए जाएंगे. इस बार जनगणना का कार्य ऑफलाइन तरीके से होगा. वहीं, पहली बार मोबाइल के जरिए ऑनलाइन तरीके से प्रगणक कार्य किया जाएगा. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रगणक को अलग-अलग मानदेय दिया जाएगा. इससे पहले 24 जनवरी को झारखंड में राजस्व निबंधन भूमि सुधार समन्वयक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
31 मार्च 2021 को प्रकाशित होगी जनगणना सूची
एक मई से राज्य भर में जनगणना कार्य का पहला चरण शुरु होगा. जिसके तहत 14 जून तक मकान सूचीकरण कार्य चलेगा. वहीं, देश के अन्य राज्यों में यह कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है. इसके साथ ही 31 मार्च 2021 को सरकार की ओर से जनगणना सूची जारी किया जाएगा, जिसमें सभी जानकारियां समाहित होंगी.
इसे भी पढ़ें- बजट 2020: गिरिडीह के लोगों को उम्मीद माइका माइंस पर होगा काम, छात्रों ने कहा- सरकार शिक्षा पर दे ध्यान
जनगणना को लेकर कोषांग गठित
जिले के नगर निगम क्षेत्र में विशेष तौर पर जनगणना की तैयारी शुरू की जा रही है. इसको लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर एक कोषांग का गठन किया गया है. जिसमें सांख्यिकी विभाग के अधिकारी शामिल हैं, इसके अलावा इस कोषांग में शिक्षक, आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका भी शामिल रहेंगी, जो जनगणना संबंधित कार्य घर-घर जाकर करेंगे. नगर आयुक्त शशिधर मंडल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद छह सदस्य एक टीम का गठन किया गया है, जिसके देखरेख में जनगणना कार्य शुरू होगा. जनगणना को लेकर जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाने के बाद परिजनों को ट्रेनिंग कार्य के दौरान जनगणना संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी. जिसके बाद जनगणना कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा.