सरायकेला: जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर जिले के प्रभारी डीसी समेत एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को बैठक कर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.
रंगों के त्यौहार होली सरायकेला में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बिना किसी अप्रिय घटना के इस त्यौहार को संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अमला ने एक बैठक की, जिसमें कई रणनीतियां तैयार की गई है.
इसे भी पढ़ें:-गाड़ी लूट और हत्या मामले में आरोपी रिंकू सरदार को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी
जिले के प्रभारी डीसी संजय कुमार और एसपी एस कार्तिक के अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. डीसी और एसपी ने अधिकारियों और पदाधिकारियों को रणनीति के तहत कार्य करने और सौहौद्र पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिए.