सरायकेला: जिले के कई क्षेत्रों में भू-माफियायों की ओर से सरकारी और वन भूमि का अवैध रूप से अतिक्रमण और बिक्री से संबंधित खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
भू-माफियायों और वन भूमी पर अतिक्रमण करने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी बसायत कयूम ने सोमवार को गम्हरिया अंचल क्षेत्र के सापड़ा जाकर उक्त गांव में सरकारी भूमि को दखल करने के बाद उसपर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया है. इस दौरान मौके पर अंचल के तमाम पदाधिकारियों के साथ-साथ अंचलाधिकारी धनंजय भी उपस्थित थे. उक्त पूरे स्थल का निरीक्षण कर आसपास की भूमि की उन्होंने मापी कराई. करीब पांच घंटे तक लगातार भूमि की मापी होते रही.