सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर गांव में स्थित आधुनिक पावर प्लांट के विस्थापितों ने सोमवार से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कंपनी गेट के सामने अनिश्चितकालीन गेट और चक्का जाम आंदोलन की शुरुआत की. विस्थापित प्रभावित श्रमिक सहयोग समिति के बैनर तले अध्यक्ष कृष्णा बास्के के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कंपनी गेट जाम कर दिया. पदमपुर गांव के लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी आरोप लगाया है.
प्रबंधन ने किया जमीन का अधिग्रहण
ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व जब कंपनी की स्थापना की जा रही थी, तब प्रबंधन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाकर उनकी जमीनों का अधिग्रहण कर लिया. इसके एवज में मुआवजा के साथ नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी भी मांगों की पूर्ति नहीं की गई, कई बार वार्ता और आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ बाध्य होकर ग्रामीणों ने आंदोलन की शुरुआत की है.