सरायकेला: लगभग 10 वर्षों बाद मानव जीवन पानी के बिना घोर संकट में आ सकता है. साल 2030 तक शायद भूजल ना रहे. ऐसे में अगर आज से ही जल का संचय नहीं किया गया तो स्थिति भयंकर होगी. ये बातें पर्यावरणविद अमरेश कुमार ने 22 मार्च विश्व जल दिवस के मौके पर आयोजित परिचर्चा के दौरान कही.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: जल संचय के लिए श्रमदान कर हो रहा तालाब का गहरीकरण, किसानों को होगा फायदा
विश्व जल दिवस के अवसर पर आदित्यपुर में पर्यावरणविद अमरेश कुमार की ओर से जल संचय को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण के मुद्दे पर वक्तव्य देते हुए उन्होंने बताया कि नीति आयोग की ओर से प्रकाशित कंपोजिट वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स रिपोर्ट में देश के 21 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है, जहां साल 2030 तक भू-जल उपलब्ध नहीं होगा. दुर्भाग्यवश इस सूची में जमशेदपुर शहर का भी नाम शामिल है. अमरेश कुमार ने बताया कि इस रिपोर्ट में झारखंड राज्य को 100 में से मात्र 35 अंक के साथ सबसे निचला पायदान प्राप्त हुआ है, जो चिंता का विषय है.