सरायकेला:जिले के चांडिल डैम को जल्द ही इको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने की कवायद प्रारंभ की जाएगी. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डैम का विकास भी किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से 1 मार्च से 31 मार्च तक इको टूरिज्म फेस्टिवल 2021 आयोजन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
चांडिल डैम में विकसित होगा इको टूरिज्म पर्यटन, विभाग के निदेशक ने किया निरीक्षण - र्यटन विभाग के निदेशक ए डोडे
पर्यटन विभाग की ओर से डैम विकास और इको टूरिज्म विकसित किए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक ए डोडे ने सरायकेला के चांडिल डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को पर्यटन समेत विकास की संभावनाओं को विकसित किए जाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-स्वरोजगार के लिए अनुदान राशि 25% से बढ़ाकर 40% की गई, सरकार का दावा-जल्द दिखेगा बदलाव
वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी समेत कई सुविधाएं
1 मार्च से आयोजित होने वाले इको टूरिज्म फेस्टिवल को लेकर चांडिल डैम में विशेष तौर पर तैयारियां शुरू की जाएगी. इसके तहत 1 महीने तक वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी आयोजित होंगे. इस दौरान बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए डैम के आसपास ही विशेष इंतजाम किए जाएंगे. जिसमें मुख्य रुप से 50 लग्जरी एयर कंडीशन टेंट, कॉटेज, रेस्टोरेंट व्यवस्था की जाएगी.