सरायकेला:कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को सरायकेला जिला पुलिस मुख्यालय में नक्सल गतिविधि को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के अधिकारी भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:महंगाई की डबल मार: तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत, सब्सिडी में भी कटौती कर रही सरकार
नक्सलियों के खिलाफ बनी रणनीति
डीआईजी ने एक महीने के अंदर कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत चाईबासा और चक्रधरपुर में नक्सली घटना में बढ़ोतरी को लेकर समीक्षा बैठक की और विशेष रणनीति तैयार की. बैठक के दौरान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जाने का भी निर्देश दिया. डीआईजी ने बंगाल चुनाव को लेकर बंगाल से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष चौकसी और अभियान चलाए जाने का भी निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
बेहतर काम करने वाले जवान होंगे सम्मानित
समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी ने बताया कि कोल्हान में नक्सल गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है और पुलिस लगातार सफल हो रही है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा.