सरायकेला: जिले में जहां स्वच्छ भारत अभियान जोर शोर से चल रहा है और सरकार आमजन से स्वच्छता को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए जहां करोड़ों रुपये फूंक रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों में ही इस अभियान की धज्जियां खुलेआम उड़ रही हैं. इसी कड़ी में सरायकेला खरसावां जिले के मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय के परिसर में इन दिनों शौचालय में साफ- सफाई ना होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया
रोज आती है 50 से ज्यादा महिलाएं
जिला निबंधन कार्यालय में औसतन प्रतिदिन 50 से ज्यादा महिलाएं आती हैं, जिनका यहां किसी ना किसी चीज का निबंधन होता है. जब महिलाओं को यहां शौचालय का प्रयोग करना पड़ता है, तब यहां की शौचालय की बदहाली के कारण उन्हें विषम स्थिति का सामना करना पड़ता है.