झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला:रजिस्ट्री ऑफिस में बैठना हुआ मुश्किल, उड़ रही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां - ifficult to sit in the registry office

सरायकेला खरसावां जिले के मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय के परिसर में इन दिनो शौचालय में साफ- सफाई ना होने के कारण कार्यालय में आना वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Corona at Registry Office
रजिस्ट्री ऑफिस में कोरोना

By

Published : Mar 20, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:37 PM IST

सरायकेला: जिले में जहां स्वच्छ भारत अभियान जोर शोर से चल रहा है और सरकार आमजन से स्वच्छता को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए जहां करोड़ों रुपये फूंक रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों में ही इस अभियान की धज्जियां खुलेआम उड़ रही हैं. इसी कड़ी में सरायकेला खरसावां जिले के मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय के परिसर में इन दिनों शौचालय में साफ- सफाई ना होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- तिहाड़ में फांसी के बाद निर्भया को इंसाफ, मां ने सरकार और न्यायपालिका का आभार जताया

रोज आती है 50 से ज्यादा महिलाएं

जिला निबंधन कार्यालय में औसतन प्रतिदिन 50 से ज्यादा महिलाएं आती हैं, जिनका यहां किसी ना किसी चीज का निबंधन होता है. जब महिलाओं को यहां शौचालय का प्रयोग करना पड़ता है, तब यहां की शौचालय की बदहाली के कारण उन्हें विषम स्थिति का सामना करना पड़ता है.

नहीं नजर आये रजिस्ट्रार

मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए जब रजिस्ट्रार से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन रजिस्ट्रार अपने कक्ष में नजर नहीं आए.

डीसी ने लगायी फटकार

इस मामले के बारे में जब जिला के जिला के प्रभारी डीसी संजय कुमार को अवगत कराया. उन्होंने फौरन अपने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई और कहा कि ये एक भूल है और वाकई यह एक निंदनीय एवं गम्भीर मामला है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details