झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा पर कोरोना का साया, पंडालों में कम पहुंच रहे हैं भक्त

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर इस साल बड़े पंडाल बनाने का आदेश सरकार और प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया था. इस वजह से सरायकेला के नगर निगम क्षेत्र में भव्य और आकर्षक पंडाल नहीं बनाए गए हैं.

पूजा-पंडालों में कम पहुंच रहे भक्त
Devotees reaching less in puja pandals in Seraikela

By

Published : Oct 24, 2020, 1:31 AM IST

सरायकेला: शारदीय नवरात्र के दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम देखी जा रही है. सरकार की ओर से तय किए गए कोराना गाइडलाइन का शहरी क्षेत्र के लोग शत-प्रतिशत पालन कर रहे हैं.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर इस साल बड़े पंडाल बनाने का आदेश सरकार और प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया था. इस वजह से सरायकेला के नगर निगम क्षेत्र में भव्य और आकर्षक पंडाल नहीं बनाए गए हैं. सभी पूजा कमेटियां सरकारी गाइडलाइन का पालन कर रहीं हैं.

आदित्यपुर के श्रीराम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी भी इस साल प्रशासन और सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों के अनुरूप पूजा आयोजित कर रही है. हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता था, लेकिन इस साल गाइडलाइन को मानते हुए लोग यहां पूजा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-खत्म होने की कगार पर 'हिम तेंदुआ', जानें क्यों मंडरा रहा खतरा

गाइडलाइन के प्रति लोगों में भी दिख रही जागरूकता

विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में आम श्रद्धालुओं की भीड़ लगभग न के बराबर देखने को मिल रही है. गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर लोगों में भी जागरूकता देखी जा रही है. लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रह कर ही मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. इसके अलावा महाअष्टमी और नवमी के मौके पर आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम को भी विभिन्न पूजा कमेटियों ने सामाजिक दूरी नियमों के तहत आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि जल्द कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details