झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: लॉकडाउन में विकास कार्यों पर लगा ब्रेक, निगम क्षेत्र में 50 योजनाएं अटकी

पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में देश के लगभग सभी विकास कार्य पर ब्रेक लग गया है. सरायकेला में लगभग 8 करोड़ की लागत से 50 नए योजनाओं पर काम शुरू होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है.

development work stopped in Lockdown
लॉकडाउन में विकास कार्यों पर ब्रेक

By

Published : May 22, 2020, 10:29 AM IST

सरायकेला: देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में लगभग सभी कार्य ठप पड़े हुए हैं. सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 55 दिनों से निर्माण के नए कार्य ठप हैं. ऐसे में निगम क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य शुरू नहीं हो सका. लिहाजा निर्माण कार्य रोकने से अब निर्माण कार्य की अवधि भी बढ़ेगी.

देखें पूरी खबर
कोरोना वायरस संकट काल में निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपए के दर्जनों विकास की योजनाएं फिलहाल ठप हैं. कई विकास योजनाओं की निविदा प्रकाशित करने के बाद लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई है. यही वजह है कि लॉकडाउन में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट और प्रस्तावित प्रोजेक्ट का कार्य अधर में लटक गया है. ऐसे में तय है कि पहले ही धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य इस साल भी पूरे नहीं हो पाएंगे. नगर निगम क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना था, लेकिन फिलहाल इन योजनाओं पर विराम लग गया है.

इसे भी पढे़ं:-सरायकेला: लोगों को जागरूक कर रही ग्रामीण महिलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की दी जानकारी

8 करोड़ की 80 योजनाएं अटकी
सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 8 करोड़ की लागत से 50 नए योजनाओं पर काम शुरू होना था, लेकिन 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन में सभी विकास कार्य अटके पड़े हैं. नगर निगम के आयुक्त शशिधर मंडल ने बताया कि राज्य नगर विकास विभाग के निर्देश पर लॉकडाउन में सभी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है, ऐसे में 50 से भी अधिक योजनाएं रुकी हुई हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा.

वेतन मद से हो रही निकासी, कई संवेदक के पुराने बिल फंसे
नगर आयुक्त शशिधर मंडल ने बताया कि लॉकडाउन में केवल वेतन मद से निकासी की जा रही है, ऐसे में कार्यालय के कर्मचारी और सफाई कर्मियों को ही वेतन दिया जा रहा है. जबकि पुराने निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदारों के पुराने बिल का भुगतान लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही संभव हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details