झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला के डीसी ने चांडिल प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश - सरायकेला में उपायुक्त ने कई स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

सरायाकेला में उपायुक्त ने कई पंचायतों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र मालकोचा में कई खामियां पाई गई, साथ ही मौके से सीएचओ अनुपस्थित पाई गई, जिसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

deputy-commissioner-inspects-many-offices-of-chandil-block-in-seraikela
उपायुक्त ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

By

Published : Aug 19, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 11:13 AM IST

सरायकेला: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी इकबाल आलम अंसारी ने चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र मालकोचा, पंचायत भवन चिलगु, मनरेगा अंतर्गत कार्यों, जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र, उच्च विद्यालय चिलगु का निरिक्षण किया. स्वास्थ्य उपकेंद्र मालकोचा में निरीक्षण के दौरान सीएचओ पूनम बड़ाई और नीतू कुमारी अनुपस्थित पाई गई, जिसके बाद उपायुक्त ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने मालकोचा में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई. इसे लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. इधर चिलगु पंचायत अंतर्गत मनरेगा के चल रहे योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पाया कि पंचायत में कुल 906 प्रवासी मजदूर हैं. वर्तमान स्थिति मे कुल 12 श्रमिक ही कार्यरत हैं, जो काफी चिंताजनक है. इस संबंध में उपायुक्त को मुखिया और पंचायत सेवक ने बताया कि कुल 5 योजनाएं स्वीकृत हैं, जिसकी समीक्षा के क्रम में पाया गया कि रैयत में आपसी विवाद होने के कारण इसमें कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके बाद पंचायत सेवक को इस संबंध में योजना को नियम अनुसार बंद करने का निर्देश गया है.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना काल में पुलिस की ड्यूटी है बड़ी चुनौती, अपराध नियंत्रण के साथ-साथ संक्रमण रोकथाम का है अतिरिक्त भार


उपायुक्त ने ग्राम काठ जोड़ टोला बगलडीह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के बारे में लोगों से पूछा, जिसमें लोगों ने बताया कि उन्हें नियमित रूप से एआईपीएच और प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाली अनाज नियमित रूप से दिया जा रहा है. वहीं एवाई के 39 कार्ड धारी और बीएचके के 345 कार्ड धारी के संबंध में पणन पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से NH -33 से कल्याणपुर उच्च विद्यालय चिलगु तक लगभग 1 किलोमीटर PCC पथ निर्माण की भी मांग की है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 11:13 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details