सरायकेला: उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की जिला स्तरीय कार्यदल समिति की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें वर्ष 2020-21 में सरायकेला-खरसावां जिले की अब तक लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की समीक्षा की गई.
मात्र पांच आवेदन को किया गया स्वीकृत
बैठक में समीक्षा के क्रम जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा ने उपायुक्त को बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक वार्षिक लक्ष्य 77 के विरुद्ध प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 135 आवेदन विभिन्न बेंकों को भेजा गया है. जिसमें मात्र पांच आवेदन स्वीकृत हुआ है, इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार का दिए-निर्देश के आलोक में तीस दिनों के अंदर हर हाल में आवेदनों का निष्पादन होना चाहिए. उन्होंने बेठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप तीस दिनों के अंदर हर हाल में आवेदन स्वीकृत करते हुए आवेदकों को लाभान्वित करें.