सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कचरा डंपिंग जोन के लिए जमीन चिन्हित करने को लेकर बैठक की गई. उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को निर्देश दिया है कि चिन्हित भूखंडों की वर्तमान स्थिति क्या है. इसको लेकर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी और गम्हरिया अंचलाधिकारी धनंजय के साथ मिलकर एक सप्ताह में उन्हे स्थिति से अवगत कराएं.
आदित्यपुर नगर निगम को कचरा डंपिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा सबसे पहले मीरूडीह में जमीन उपलब्ध कराया गया था, जहां पर ग्रामीणों की आड़ में भू-माफिया जमीन पर विरोध करवा दिया. इसके कारण नगर निगम उक्त स्थल को कचरा डंपिंग के लिए घेराबंदी नहीं कर सकी. इसके बाद गोपीनाथपुर में चिन्हित भूखंड पर विरोध के कारण कचरा डंपिंग के लिए घेराबंदी नहीं हो सकी. इसके अलावे उत्तमडीह में जिला प्रशासन द्वारा भूखंड उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वहां भी विरोध के कारण काम नहीं हो सका.