सरायकेलाः धनतेरस के मौके पर सभी अपने घर में धन धान्य और खुशहाली को लेकर भगवान धनवंतरी की पूजा कर रहे हैं. इनके साथ ही जिले में हर साल की तरह आयुष विभाग भी धूमधाम से धनतेरस मना रहा है. हर साल आयुष विभाग एक खास पूजा करता है जिसमें विभाग के सभी पदाधिकारी समेत डॉक्टर शामिल होते हैं.
सरायकेलाः आयुष विभाग ने धूमधाम से मनाया धनतेरस, हर साल करते हैं विशेष पूजा - आयुष विभाग ने धूमधाम से बनाया धनतेरस
सरायकेला जिला में आयुष विभाग धूमधाम से धनतेरस मना रहा है, जहां आयुष पदाधिकारी डॉ विनय गुप्ता, डॉ विनय मांझी समेत कई चिकित्सक और कर्मी अपने कार्यालय में भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा अर्चना कर मंगलकामना की.
धनतेरस पूजा
ये भी पढ़ें- धनतेरस आज, जानें पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
इस साल भी आयुष विभाग में धनतेरस की धूम है. आयुष पदाधिकारी डॉ विनय गुप्ता, डॉ विनय मांझी समेत कई चिकित्सक और कर्मी अपने कार्यालय में भगवान धनवंतरी की विधिवत पूजा अर्चना की. इसके साथ ही सभी के खुशहाली और निरोग रखने की कामना की. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने बताया कि भगवान धनवंतरी ने ही आयुर्वेद को जन्म दिया, जिससे इलाज कर लोगों को स्वस्थ रखते हैं.