सरायकेला: जिले के प्रखंड सभागार में प्रमुख नागी जामुदा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. अधिकारियों ने प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी. वहीं प्रतिनिधियों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास और बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग उठाई.
इस बैठक में बीडीओ मुकेश मछुआ ने बताया कि मनरेगा की योजनाओं के जरिए प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों को भी रोजगार दिया जाएगा. हर गांव में मनरेगा के तहत योजना चलाई जा रही है. इसके अलावा आम बागवानी योजना के जरिए भी लोगों को काम मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सीएचसी की ओर से कैंप लगा कर कोविड-19 की जांच चल रही है.मौके पर इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया.
बीडीओ बचन लाल यादव ने बताया कि स्कूली बच्चों में पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है. मौके पर कई पंचायत समिति सदस्यों ने स्कूली बच्चों के लिए नियमित ऑनलाइन क्लास कराने की मांग की. कई सदस्यों ने नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को भी रखा. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने आईसीडीएस की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत रोजाना डोर-टू-डोर जाकर पोषण से संबंधित जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-किडनी रोग से ग्रसित मेधावी छात्र का उपचार शुरु, इंटक महासचिव अनूप सिंह की सार्थक पहल
पीपीसी के प्रदीप महतो ने बताया कि दूसरे चरण के तसर कीट पालन का कार्य शुरू हो गया है. मौके पर पंचायत समिति सदस्यों ने अनियमित बिजली आपूर्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की. 15वें वित्त आयोग से पंचायत समिति को मिले राशि के खर्च को लेकर गाइडलाइन नहीं मिलने पर असंतोष व्यक्त किया. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शॉकॉज करने का निर्देश दिया गया.