सरायकेला: आदिवासी सेंगेल अभियान ने 2021 के जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग की है. इसमें हो रही देरी को लेकर खरसावां के चांदनी चौक में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.
इस मौके पर आदिवासी सेगेंल अभियान के नेताओं ने कहा है कि भारत के लगभग 15 करोड़ आदिवासियों को अनुच्छेद 342 के तहत जाति (आदिवासी या एसटी) का दर्जा प्राप्त है, लेकिन अनुच्छेद 25 के तहत धर्म का मान्यता अब तक लंबित है, जो आदिवासियों के अस्तीत्व, पहचान, हिस्सेदारी के लिये अनिवार्य है. अदिवासियों के सरना धर्म कोड का मुद्दा उनके मौलिक के साथ साथ मानवीय अधिकार का मामला है.