सरायकेला: महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में दलित उद्यमियों को नए उद्योग स्थापना किए जाने पर 75 फीसदी अनुदान मुहैया करा रही है. ठीक उसी तर्ज पर झारखंड सरकार भी दलित उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुदान राशि को बढ़ाएं. ये बातें दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री मिलिंद कांबले ने कहीं.
सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होने पहुंचे थे. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य उद्योग विभाग के सचिव के रवि कुमार के अलावा टाटा स्टील के भी अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बालकोट में आतंकी कैंप सक्रिय, राजनाथ सिंह बोले- सेना पूरी तरह तैयार