सरायकेला: सोमवार की रात करीब 11 बजे फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय(Delivery boy murder) कुणाल मल्लिक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. महज चार सौ रुपए नगदी और फूड पैकेट के लिए कुणाल की हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार(two accused arrested) कर जेल भेज दिया है.
400 रुपए के लिए डिलीवरी ब्वॉय की कर दी हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला में Delivery boy murder का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. महज 4 सौ रुपए के लिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डिलीवरी ब्वाय हत्याकांड(Delivery boy murder) का खुलासा करते हुए आरआईटी थाना प्रभारी(RIT SHO) मो. तंजील खान ने बताया कि कुणाल कदमा का रहने वाला था. सोमवार की रात करीब 11 बजे रोड नंबर 19 में कदमा रामनगर रोड नंबर 2 निवासी कुणाल मालिक को चाकू मारा गया था. पुलिस ने कुणाल को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की जांच के दौरान घटना स्थल से कुणाल की बाइक और मोबाइल मिला था. थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात वह फूड डिलीवरी करने आदित्यपुर आया था. जहां दो शातिर अपराधियों अजीत झा रोड नंबर 24 और दीपक कुमार दास रोड नंबर 17 ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
आरआईटी थाना प्रभारी(RIT SHO) ने बताया कि हमें रात पौने 12 बजे किसी ने लावारिस अवस्था में घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस को यह भी सूचना थी कि दोनों आरोपी शाम से चाकू लेकर घूम रहे हैं. पुलिस ने शक के बिनाह पर दोनों के घर दबिश दी लेकिन दोनों बिहार भागने के लिए टाटानगर स्टेशन चले गए थे, जहां शक के आधार पर आरपीएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. वहां से दोनों को बरामद कर मंगलवार की शाम आरआईटी थाना लाकर पूछताछ कर बुधवार को जेल भेजा गया(two accused arrested). पुलिस ने बाइक और चाकू के साथ 400 रुपये नगद बरामद किया है. कुणाल के पिता हरि रमन मल्लिक के बयान पर आरआईटी थाना में केस दर्ज किया गया है.