सरायकेला:जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर सभी प्रखंडों में श्मशान घाट का चयन किया गया है. इन शमशान घाटों पर तय नियमों के अनुसार शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अंतिम संस्कार के लिए बनी डेडिकेटेड टीम
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तर पर डेडिकेटेड टीम गठित की गई है. सिविल एसडीओ डॉ. बशारत कयूम ने श्मशान घाट चिंहित करते हुए डेडिकेटेड टीम का गठन करते हुए जिले के उपायुक्त को पत्र के जरिए अवगत कराया है. शवों के अंतिम संस्कार के लिए डेडिकेटेड टीम में शामिल सदस्य संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद सुरक्षित तरीके से शव का अंतिम संस्कार करेंगे. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेडिकेटेड टीम गांव के मुंडा, मानकी, ग्राम–प्रधान, मुखिया और ग्राम वासियों से समन्वय स्थापित कर शवों का अंतिम संस्कार करेगी. वहीं, शहरी क्षेत्र में चयनित श्मशान घाट में सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार ही शव का अंतिम संस्कार होगा.
सरायकेलाः डेडिकेटेड टीम करेगी संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार, सभी प्रखंड में श्मशान घाट का चयन - सरायकेला में कोरोना से मौत
राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सरायकेला में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के बाद अंतिम संस्कार सभी प्रखंडों में शमशान घाट का चयन किया गया है, जहां डेडिकेटेड टीम में शामिल सदस्य शव का अंतिम संस्कार करेंगे.
संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या
जिले में चयनित श्मशान घाट
- सरायकेला- देवली और तितिरविला शमशान घाट
- खरसावां - रामगढ़ नदी घाट
- राजनगर - चावरबांध घाट
- कुचाई - ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण स्थल चयन संभव नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन मानकी, मुंडा, ग्रामवासियों से समन्वय स्थापित कर अंतिम संस्कार करेगा.
- गम्हरिया- स्वर्णरेखा श्मशान घाट पूर्वी सिंहभूम समेत अन्य प्रखंड में यह व्यवस्था लागू होगी.