झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

औद्योगिक मंदी और बंदी के विरोध में 8 जनवरी को भारत बंद की घोषणा, केंद्रीय श्रम संगठन बना रही रणनीति - सरायकेला में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा

सरायकेला में श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने मंदी और बंदी को लेकर देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है. 8 जनवरी को भारत बंद की घोषणा की है, हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी श्रम संगठन एकजुट होकर रणनीति बना रहे.

Declaration of Countrywide Strike
8 जनवरी को भारत बंद की घोषणा

By

Published : Jan 6, 2020, 9:19 PM IST

सरायकेलाः केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने श्रम विरोधी कानून के साथ मंदी, बंदी और बेरोजगारी के विरोध में आगामी 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल आहूत किया है. केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन की ओर से देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया गया है.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से श्रम कानून में बदलाव के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है. पूरे कोल्हान में केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने श्रम विरोधी कानूनों को निरस्त करने को लेकर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल घोषित की है.

श्रम संगठनों के संयुक्त मंच की इस देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूरे कोल्हान में तैयारी और प्रचार प्रसार कार्यक्रम जोरों पर है. इसी कड़ी में सरायकेला जिले के औद्योगिक क्षेत्र में इस आहूत देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सभी श्रम संगठन एक मंच पर आ जुटे हैं. जिनमें मुख्य रूप से सीआईटीयू, एआईसीटीयू, इंटक, एटक शामिल है.

ये भी पढ़ें-JNU घटना को लेकर AIDSO के छात्रों ने निकाली विरोध रैली, कहा- भारत बंद का खुलकर करते हैं समर्थन

21 हजार प्रतिमाह की रखी गई मांग
श्रम संगठनों के संयुक्त मंच इस देशव्यापी हड़ताल के साथ कई प्रमुख मांगों को भी मजबूती के साथ उठा रहा है. जिसमें मुख्य रुप से संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनका उचित हक और अधिकार दिलाने के साथ न्यूनतम वेतन प्रतिमाह 21 हजार करने, न्यूनतम पेंशन प्रतिमाह 6 हजार, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, समान काम के लिए समान वेतन, बोनस, भविष्य निधि समेत अन्य सुविधाएं लागू किए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है.

सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र में लगातार औद्योगिक मंदी और बंदी के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों के समर्थन में लगातार प्रचार प्रसार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 6 और 7 जनवरी को मशाल जुलूस, पदयात्रा और नुक्कड़ सभा के साथ मानव श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी. वहीं केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने मजदूर वर्ग के साथ आम लोगों से हड़ताल के समर्थन का आह्वान किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details