सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के टीनागोडा तालाब के पास बिजली के 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड यहां तालाब में पानी पीने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान 11हजार वोल्ट की चपेट में आने से इस नर हाथी की मौत हो गई.
झुंड से भटके गजराज की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया - सरायकेला पुलिस
सरायकेला जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के टीनागोडा तालाब के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड पानी पीने पास के तालाब में पहुंचा था.
हाथी की मौत
वन विभाग को दी गई सूचना
इधर, हाथी की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी. साथ ही स्थानीय लोगों ने हाथी का विधिवत धार्मिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना शुरू कर दिया.
दफनाया गया
फिलहाल, वन विभाग के अधिकारियों ने मृत नर हाथी के शव का पोस्टमार्टम किए जाने बाद पास के ही जंगल में उसे दफना दिया है.
Last Updated : Jul 1, 2019, 6:15 PM IST