सरायकेला: जिले में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बामनडीह गांव के बाहर खेत में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव कि पहचान तिरूलडीह के 38 वर्षीय उमाकांत महतो उर्फ कालीया के रूप में हुई है.
सरायकेला में एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका - ग्रामीणों की भारी भीड़
सरायकेला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं: सरायकेला: घर से निकालकर महिला की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
शव की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. मौके पर दबे जुबान से लोगों ने उमाकांत की हत्या का संदेह जताया है. वहीं परिजनों से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वह रात को शराब पीकर घर आया था और कहीं निकल गया था, वह शारीरीक रूप से बहुत कमजोर था.