सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित कैनाल में शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. इससे गांव में सनसनी फैल गई. शव की पहचान चांडिल के दालग्राम निवासी मंटू लायक (30) के रूप में हुई है.
शव मिलने की सूचना पर चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मंटू लायक विगत चार-पांच दिनों से घर से लापता था. उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ अता पता नहीं चला. ग्रामीणों ने शनिवार को शव कैनाल में देखा. मंटू ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर अपने परिवार को ससुराल ईचागढ़ के घटिया पहुंचाया था. मृतक मजदूरी पर काम करता था. घटना के बाद दाल ग्राम गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-मजदूरों के 'नेताजी': टाटा स्टील कंपनी में वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष थे सुभाष चंद्र बोस
सरायकेला: कैनाल में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित कैनाल में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने बाद गांव में सनसनी फैल गई. शव की पहचान चांडिल के दालग्राम निवासी मंटू लायक के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कैनाल में मिला युवक का शव
मंटू घर में पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा छोड़ गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवक शौच के लिए कैनाल के पास गया था और नशे में रहने के कारण वह कैनाल में डूब गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई.