झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः अविवाहिता की लाश खेत मे मिलने से इलाके में सनसनी - खेत में मिली युवती की लाश

सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र के सीतानी गांव में दुपट्टा से गला दबा कर 30 वर्षीय अविवाहित युवती की हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/11-March-2020/jh-ser-01-yuvati-hatya-pkg-7203721_11032020190008_1103f_1583933408_789.mp4
शव के साथ परिजन

By

Published : Mar 11, 2020, 7:53 PM IST

सरायकेलाः जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के जोनबनी पंचायत के सीतानी गांव में एक 30 वर्षीय अविवाहित युवती की गला घोटकर हत्या कर दी गयी. युवती के शव को पुलिस ने बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- निर्मला पुतुल ने कलम से बदली लोगों की तकदीर, साहित्य और जनसेवा से बनाया मुकाम

जानकारी के मुताबिक बीती रात आदिवासी समुदाय की ओर से गांव में बाहा पर्व के दशमी के उपलक्ष्य पर समाजिक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान गांव में भीड़ भी काफी थी और जमकर नाच-गान चल रहा था. इसी दौरान सीतानी गांव की रहनेवाली झानो हेम्ब्रम का शव बुधवार को बरामद हुआ. लेकिन हत्या कैसे हुई, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

इधर युवती के शव को खेत में घसीटते हुए फेक दिया गया, जिसे बुधवार सुबह बरामद किया गया. युवती की हत्या किस कारण से की गयी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details