सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला भुंडरा देवी की मौत हो गई थी. जिसका शव पिछले 3 दिनों से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा हुआ है. वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया है.
सरायकेलाः 3 दिनों से MGM अस्पताल में पड़ा है वृद्ध महिला का शव, हादसे में हुई थी मौत - सरायकेला में सड़क हादसे में महिला की मौत
सरायकेला में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पिछले 3 दिनों से शव जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः स्क्रैप व्यवसायी गुड्डू सिंह पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे
उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन
मामले में मुकदमा दर्ज न होने के कारण स्थानीय लोगों ने हाईवे सेफ्टी कमेटि के अध्यक्ष दिलीप महतो के नेतृत्व में हाईवे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हाईवे सेफ्टी कमेटि के अध्यक्ष दिलीप महतो ने बताया कि पुलिस ने न ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और न ही मामला दर्ज किया. ऐसे में पूरा परिवार वृद्ध महिला के शव को प्राप्त करने को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है.