सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत एक व्यक्ति का शव सातनाला डैम में तैरता हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, जामडीह टोला का रहने वाला 45 साल का सरकार मांझी गुरुवार की शाम को ही घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने सरकार मांझी को खोजबीन करने लगे. इसी खोजबीन के दौरान उसके घर से लगभग ढेड़ किलोमीटर दूर स्थित सातनाला डेम के किनारे उसके चप्पल और कपड़े मिलें. किसी तरह से डेम के गहरे पानी पर नजर पड़ने पर सरकार मांझी का शव तैरता हुआ नजर आया. शव को देखकर इसकी सूचना चांडिल थाना को दी गई.